लड़कियों से बात करते वक्त किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?

तो हेल्लो दोस्तों कैसे हैं आप सब? मैं हूं Mithul और आज हम  बात करेंगे लड़कियों से बात करते समय किन चीजों का ध्यान रखा जाए... 
जाहिर है .. जिन भाई साहब के दिमाग में ऐसा प्रश उठ रहा है तो मैं उन्हे बता दूं..🤫
 भइया ई तो बहुत ही सीरियस प्रश्न है🤔🤔अब इसका जवाब तो विस्तृत रूप से देना पड़ेगा🤔🤔
तो चलिए इस पर भी चर्चा कर लेते हैं..

तो देखिए निर्भर करता है कि आप किस लड़की से बात कर रहे हैं, बहन है? या आपकी दोस्त है? या आपकी गर्लफ्रेंड है? या कोई पड़ो sn...  तो एक-एक करके डिस्कस करते हैं।


जब आप अपनी बहन से बात कर रहे हैं-

तो बेहद ही अच्छे शब्दों का प्रयोग करना चाहिए,  बहन छोटी हो या बड़ी उसे आप कह कर ही बोलना चाहिए।🤩

आप को उस पर कभी भी नहीं चिल्लाना चाहिए🤩 याद रखें वो पापा की लाडली है🥰
और उसकी हर बात को शराफत से मान लेना चाहिए उससे ज्यादा पंगा नहीं लेना चाहिए वरना आपको भी पता है हिसाब पापा करेंगे।🤣🤣

चलो भाई अब बात कर लेते हैं अगर आपकी कोई दोस्त लड़की है उससे बात करते वक्त क्या क्या ध्यान रखना चाहिए ।

पहली बात आपको ज्यादा नहीं सोचना चाहिए। 
हां जी! आप जैसे हैं वैसे ही रहें। कुछ भी सो ऑफ करने की जरूरत नहीं होती है क्योंकि हम जैसे होते हैं हमारे दोस्त भी वैसे ही बनते हैं .. है ना?

तो उनसे कोई फॉर्मेलिटी बिल्कुल नहीं करनी चाहिए।💞 

और अगर आप होने वाली गर्लफ्रेंड से बात करने जा रहे हैं तो-

आपको बहुत सोच समझ के बोलना चाहिए भाई 😳
क्योंकि आप के मुख से निकली हुई एक गलत बात आपका दिल तोड़ सकती है। 🤣🤣🤣
वो कैसे? 🤔
देखो भाई..
अगर आप पहली बार मिल रहे हैं तो आपका बिहेवियर तो देखा जाता है, साथ-साथ यह भी कि आप लड़कियों को कितनी इज्जत देते हैं। तो इसलिए आपको यह सब बातें ध्यान में रखकर बोलना चाहिए 💛
और हो सके तो कम ही बोलें, है ना? ज्यादा बकबक करने वाले लड़के लड़कियों को पसंद नहीं आते हैं, क्योंकि वह सामने वाले की बात नहीं सुन पाते बस खुद ही बोलते रहते हैं।🙉🙉

अब आती है बात सो ऑफ करने की तो यह तो उस लड़की पर निर्भर करता है कि उसे क्या पसंद है वैसे आप लड़की को देखकर इस बात का अंदाजा लगा ही सकते हैं, कि उसके सामने आपको कितना शो ऑफ करना है।
और हां अगर पहली बार बात कर रहे हैं तो लड़की के बारे में ज्यादा डॉक्टरी करने की जरूरत नहीं है बस आप थोड़े बहुत ही सामान्य प्रश्न पूछे पहली बार में ज्यादा डॉक्टरी करेंगे तो आपको हो सकता है अगला मौका ही ना मिले।🤪😜😜😜

अगर आप अपनी गर्लफ्रेंड से बात कर रहे हैं तो आपको केवल कुछ बातों पर ध्यान देना चाहिए जैसे कि- "तुम्हारे फोन का पासवर्ड क्या है?"
 🤬😡🤬
है ना?? ..तो वो बात करना तो दूर आपको घास तक नहीं डालेगी। तो समझ गए ना..

आपको उसके फोन का पासवर्ड नहीं पूछना है, और ना ही किसी आईडी का पासवर्ड।🤷‍♀️🤷‍♀️🤳🤳
कुछ ऐसी भी बाते है..
मेरे बाबू ने थाना थाया कि नहीं यह भले ना पूछिए पर यह जरूर पूछ लेना चाहिए बेबी कैसी हो?💟💟💞💞💞💕💕💕💝💝
और उनकी तारीफें भी कर लिया करो ...भले ही वो झूठी हो पर सुनने में अच्छा लगना चाहिए, अब ऐसा मत करना की उसकी तारीफों में ही दिन गुजर दो । मौका और सच्युएशन देखो, इस तरह ही तारीफें करना अच्छा लगता है। 
अगली चीज़ की
गर्लफ्रेंड की बेस्ट फ्रेंड में ज्यादा इंटरेस्ट नहीं दिखाना चाहिए।🙈🙈🙈 भले ही वो अप्सरा ही क्यों ना दिखे।
इससे क्या होगा ना लड़की को ये लगेगा इसको मुझसे ज्यादा इंटर्स्ट मेरी फ्रेंड में है तो आपकी बात बिगड़ सकती है.. 

अब आती है वाइफ की बारी-

पहली और महत्वपूर्ण बात अपने दिमाग में सेट कर लो, वाईफ के मायके वालों की कभी बुराई नहीं करनी है।💪💪 
वाइफ के ससुराल वालों की ज्यादा बढ़ाई नहीं करनी है।🤷‍♀️🤷‍♀️
कभी-कभी यह जरूर बोल देना चाहिए कि बहुत सुंदर लग रही हो।💔💝💝💝💝
हफ्ते में कम से कम 4 दिन आपको खाने की तारीफ करनी है।🥘🥘🌮🥪🥙🥙🌯🥣🥗🥗
गलती किसी की भी हो आप को सॉरी बोल देना चाहिए इससे घर में शांति बनी रहती है।❣💔💔💔❣
बाकी सब तो ठीक है पर पत्नी की रिस्पेक्ट करना बहुत जरूरी है।💟💟💟💞💞💓💓
बाकी की ध्यान रखने वाली बातें शादीशुदा लोगो से पूछ लेना। मिलते हैं अगले पोस्ट में। धन्यवाद 🙏🙏

0 Comments